Jhansi : अमृत सरोवर योजना पर संकट, लाखों खर्च के बाद सरोवर गंदगी और उपलों में सिमटा

Chirgaon, Jhansi : विकासखंड चिरगांव के ग्राम जरियाई में केंद्र सरकार की अमृत सरोवर योजना के तहत विकसित किया गया सरोवर अब बदहाली का शिकार हो गया है। इस योजना का उद्देश्य जल संरक्षण, भूजल स्तर में वृद्धि, पर्यावरण संरक्षण और ग्रामीणों को आजीविका से जोड़ना था। इसके तहत सरोवर की खुदाई, सौंदर्यीकरण, चारों ओर मेड़ निर्माण, पौधरोपण और पानी भराव जैसे कार्य कराए गए, जिन पर लाखों रुपये खर्च किए गए।

लेकिन वर्तमान स्थिति इस योजना के उद्देश्यों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। सरोवर के चारों ओर गंदगी फैली हुई है, ग्रामीण वहां उपले बना रहे हैं, और रखरखाव की कमी के कारण सौंदर्यीकरण पूरी तरह समाप्त हो चुका है। न तो पौधों की देखभाल हो रही है और न ही सफाई पर कोई ध्यान दिया जा रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि सरोवर से न तो सिंचाई का लाभ मिल रहा है और न ही जल संरक्षण का कोई ठोस परिणाम सामने आया है। अगर समय रहते इसकी सफाई और संरक्षण नहीं किया गया, तो अमृत सरोवर योजना केवल कागजों तक सीमित रह जाएगी। जनता को जिस लाभ का सपना दिखाया गया था, वह फिलहाल अधूरा और खोखला नजर आ रहा है।

यह सरोवर योजना न सिर्फ पैसे और संसाधनों का महत्व खोती दिख रही है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण की नाकामी का भी प्रतीक बनती जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें