
Mainpuri : जनपद मैनपुरी के थाना घिरोर क्षेत्र में बीते 17 दिसंबर को व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण कर दिया है। घिरोर पुलिस ने सर्विलांस व थाना साइबर टीम के सहयोग से कार्रवाई करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से लूटी गई भारी नकदी, मोबाइल फोन और अवैध तमंचा बरामद किया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक राहुल मिठास ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अंकित कुशवाह, पुत्र रामजीत, निवासी कांशीराम कॉलोनी शिकोहाबाद, तथा वसीम उर्फ बाबू, पुत्र नन्ने खां, निवासी जेवरा रोड, थाना मक्खनपुर, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है। दोनों अभियुक्तों को रेलवे क्रॉसिंग कोसमा से रेलवे स्टेशन जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया गया।

लुटेरों के पास से ₹7,23,088 नकद, वीवो कंपनी का मोबाइल फोन, एक तमंचा .315 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। पूछताछ में लुटेरों ने बताया कि आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से व्यापारी से लूट की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि इस लूटकांड में शामिल एक अन्य अभियुक्त अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है और शीघ्र ही गिरफ्तारी की जाएगी।
पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं व्यापारियों ने पुलिस की कार्यशैली की सराहना की है।











