Baghpat : 29 अवैध कॉलोनियों पर गरजेगा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर

  • विकास प्राधिकरण ने कॉलोनियों को चिन्हित कर नोटिस भेजे
  • विकास प्राधिकरण बागपत की बड़ी कार्रवाई से अवैध कॉलोनी मालिकों में हड़कंप
  • एडीएम बागपत विनीत कुमार उपाध्याय ने दी कार्रवाई की जानकारी

Baghpat : बागपत में अवैध निर्माणों के खिलाफ विकास प्राधिकरण ने बड़ी और सख्त कार्रवाई की तैयारी कर ली है। जनपद में चिन्हित की गई 29 अवैध कॉलोनियों पर विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चलने की संभावना है। प्राधिकरण की टीम ने सभी अवैध कॉलोनियों की पहचान कर संबंधित कॉलोनी मालिकों को नोटिस जारी कर दिए हैं। तय समय-सीमा में जवाब न मिलने या नियमों का पालन न होने की स्थिति में ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।

इस कार्रवाई के दायरे में बागपत का एक नामी स्कूल भी आ गया है। स्कूल परिसर में बिना नक्शा पास कराए कई निर्माण कार्य कराए जाने का मामला सामने आया है। विकास प्राधिकरण ने इस अवैध निर्माण को गंभीरता से लेते हुए स्कूल प्रबंधन को भी नोटिस जारी किया है। अधिकारियों के अनुसार बिना अनुमति किए गए निर्माण नियमों का खुला उल्लंघन हैं।

विकास प्राधिकरण की इस सख्त पहल से अवैध कॉलोनी संचालकों और बिल्डरों में हड़कंप मच गया है। कई कॉलोनी मालिक प्राधिकरण के चक्कर काटते नजर आ रहे हैं।

एडीएम बागपत विनीत कुमार उपाध्याय ने कार्रवाई की जानकारी देते हुए कहा कि शासन के निर्देशों के तहत अवैध निर्माणों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है और किसी को भी नियमों से खिलवाड़ करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें