Lakhimpur Kheri : चोरी की घटनाओं का कहर, पुलिस की निष्क्रियता से बढ़ा अपराधियों का मनोबल

Lakhimpur Kheri : मितौली थाना क्षेत्र में बीते कुछ महीनों से चोरी की घटनाओं में लगातार इजाफा देखा जा रहा है। कस्बों से लेकर ग्रामीण इलाकों तक चोर सक्रिय हैं और एक के बाद एक वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लगातार हो रही घटनाओं के बावजूद पुलिस अब तक किसी भी चोरी का खुलासा नहीं कर सकी है, जिससे आम जनता में भय और असुरक्षा की भावना गहराती जा रही है।

कस्ता कस्बे में ताजा वारदात
बीती रात कस्ता कस्बे में किशोर यादव के घर अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घर में रखे करीब एक लाख रुपये नकद, लड़की के जेवर तथा उसकी मां के कीमती आभूषण चोरी कर लिए। सुबह जब परिजन जागे तो ताले टूटे देख घटना की जानकारी हुई, जिसके बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की, लेकिन समाचार लिखे जाने तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लग सका।

पूर्व की घटनाएं भी अनसुलझी
इससे पहले 23 दिसंबर को मितौली कस्बे में उमेश कुमार गुप्ता के घर चोरों ने ताला तोड़कर लाखों रुपये नकद व जेवरात चोरी कर लिए थे। इसी तरह 13 अक्टूबर को कस्ता कस्बे में एक सर्राफा व्यवसायी की दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों रुपये के आभूषण चोरी कर फरार हो गए थे। इन घटनाओं को काफी समय बीत चुका है, लेकिन अब तक किसी भी मामले में पुलिस को सफलता नहीं मिली है।

ग्रामीण इलाकों में भी बढ़ी चोरियों की संख्या
चोरी की घटनाएं केवल कस्बों तक सीमित नहीं हैं। मितौली थाना क्षेत्र के ग्राम पचदेवरा निवासी बाबूराम पटेल के घर 14 दिसंबर की रात चोरों ने लाखों रुपये के जेवरात और नकदी पर हाथ साफ किया। वहीं 18 दिसंबर को ग्राम बबोना निवासी आलोक पांडे के घर का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपये नकद व कीमती आभूषण चोरी कर लिए। इन घटनाओं से ग्रामीण इलाकों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।

रात्रि गश्त न होने से बढ़ी वारदातें
स्थानीय लोगों का आरोप है कि मितौली थाने में नवागंतुक कोतवाल के कार्यभार संभालने के बाद से रात्रि गश्त में भारी कमी आई है। पुलिस की मौजूदगी कम होने का फायदा उठाकर चोर बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों का कहना है कि कई इलाकों में रात भर पुलिस की गाड़ी दिखाई नहीं देती।

पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल
क्षेत्रीय जनता का कहना है कि प्रभारी निरीक्षक महेश पाठक के कार्यकाल में पुलिस की कार्यशैली सुस्त नजर आ रही है। लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं के बावजूद एक भी मामले का अनावरण न होना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। लोगों में यह धारणा बनती जा रही है कि अपराधियों पर पुलिस का कोई डर नहीं रह गया है।

जनता में भय और आक्रोश
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आम नागरिकों में भय व्याप्त है। लोग रात में जागकर पहरा देने को मजबूर हैं, वहीं व्यापारियों और गृहस्वामियों में भी असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है। कई परिवार अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां रुकने को मजबूर हो रहे हैं।

एसपी से हस्तक्षेप की मांग
क्षेत्रीय जनता ने पुलिस अधीक्षक खीरी से मितौली थाना क्षेत्र में हुई सभी चोरी की घटनाओं का शीघ्र पर्दाफाश कराने की मांग की है। साथ ही जनता ने लापरवाह पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई, रात्रि गश्त को प्रभावी बनाने और कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मियों की तैनाती की मांग उठाई है। लोगों का कहना है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलनात्मक कदम भी उठाए जा सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें