Moradabad : नए साल की दूसरी रात खून से लाल हुआ माँ-बेटे का रिश्ता

भास्कर ब्यूरो

  • शराब के नशे में हैवान बना बेटा, जननी को डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

Moradabad : नए साल की दूसरी रात मुरादाबाद में इंसानियत शर्मसार हो गई। थाना पाकबड़ा क्षेत्र के गांव उमरी में जो कुछ हुआ, वह किसी खौफनाक क्राइम थ्रिलर से कम नहीं था। जिस माँ ने बेटे को जन्म दिया, उसे पाल पोसकर बड़ा किया, उसी बेटे ने नशे में धुत होकर अपनी ही जननी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। जानकारी के अनुसार आरोपी कपिल उस समय शराब के नशे में था। उसकी पत्नी और तीन बच्चे मायके गए हुए थे, घर में सिर्फ माँ सावित्री देवी और बेटा ही मौजूद थे।

इसी सुनसान माहौल में मामूली कहासुनी देखते-देखते हैवानियत में बदल गई। कपिल ने पास पड़ा डंडा उठाया और अपनी माँ के सिर पर एक के बाद एक जानलेवा वार कर दिए। घर की चारदीवारी के भीतर चीखें गूंजती रहीं, खून बहता रहा और सावित्री देवी जमीन पर गिरकर तड़पती रहीं, लेकिन नशे में डूबे बेटे का दिल नहीं पसीजा। जब माँ खून से लथपथ होकर बेसुध हो गईं, तो आरोपी ने सच्चाई छिपाने की साजिश रच डाली। उसने कहानी गढ़ दी कि माँ छत से गिर गई हैं। हालांकि, जब रिश्तेदार मौके पर पहुंचे तो घर के भीतर का मंजर देखकर साजिश की परतें खुलती चली गईं। फर्श पर फैला खून, टूटा हुआ डंडा और नशे में लड़खड़ाता बेटा सब कुछ बयां कर रहा था। सूचना मिलते ही थाना पाकबड़ा पुलिस, फील्ड यूनिट और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे घर को सील कर बारीकी से जांच की गई। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया कि यह कोई हादसा नहीं, बल्कि बेरहमी से की गई हत्या है। पुलिस ने आरोपी बेटे कपिल को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ शुरू कर दी है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि घटनास्थल के हालात और शुरुआती साक्ष्य हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं। तहरीर के आधार पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ और भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद गांव उमरी में सन्नाटा और दहशत का माहौल है। हर आंख नम है और हर चेहरा सवालों से भरा हुआ है। लोग सहमे हुए हैं और एक ही बात कह रहे हैं कि जब शराब रिश्तों को खून में बदल दे, तो समाज कितना सुरक्षित रह जाता है? नए साल की यह खौफनाक शुरुआत मुरादाबाद के इतिहास में काले अक्षरों में दर्ज हो गई है । एक बेटा जेल की सलाखों के पीछे है और एक माँ हमेशा के लिए खामोश। यह वारदात लंबे समय तक लोगों के दिलों को दहला कर रखेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें