
Bulandshahr : पुलिस ने शुक्रवार देर रात काे मासूम बच्ची से दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में फरार दाे अपराधियाें काे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया हैं।
पुलिस अधीक्षक (देहात) डा. तेजवीर सिंह ने शनिवार बताया कि मुठभेड़ में गिरफ्तार आरोपितों की पहचान बलरामपुर जिले के भगवानपुर निवासी राजू और लखीमपुर खीरी का रहने वाला वीरू कश्यप के रूप में हुई है। पुलिस की गोली से दोनों घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
एसपी ग्रामीण ने बताया कि दोनों आरोपित सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक गांव में किराए के मकान में रहते थे। इन लोगों ने पड़ोस में रहने वाली एक चार साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के बाद छत से फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई थी। परिजनों ने आशंका जताई थी कि मासूम के साथ सामूहिक दुष्कर्म करने के बाद उसे छत से नीचे फेंककर बेरहमी से हत्या की गई। परिजनों की तहरीर के आधार पर एसएसपी के निर्देशन में पुलिस की तीन टीमें आरोपितों की तलाश में थी। शुक्रवार देर रात एक सूचना के आधार पर कांवरा रोड पर पुलिस ने आरोपितों को घेरा तो उन लोगों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हो गए। पुलिस ने मौके से तमंचा मय जिंदा कारतूस और खोखा कारतूस बरामद कर लिया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि इस पूरे मामले को फॉस्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाकर आरोपितों को जल्द से जल्द सजा दिलाकर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।










