दीपनारायण सिंह यादव और दो अन्य आरोपियों पर डकैती व रंगदारी का मुकदमा दर्ज

झांसी। विशेष न्यायालय (एमपी/एमएमए) में सपा के पूर्व विधायक दीपनारायण सिंह यादव को रिमांड पर लेने के लिए लगाई गई अर्जी की सुनवाई शनिवार को होगी। इसकी तैयारी पुलिस ने कर ली है।
मालूम हो कि पूर्व विधायक दीपनारायण व दो अन्य पर डकैती, रंगदारी के मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इस मामले में पूर्व विधायक के करीबी अशोक गोस्वामी को जमानत दी जा चुकी है। बताते हैं कि अशोक के कब्जे से आठ और अनिल यादव के पास से मात्र पांच हजार रुपये मिले थे। शेष 17 हजार रुपए की बरामदगी के लिए पूर्व विधायक को रिमांड पर लेने के लिए मोंठ पुलिस ने अदालत में अर्जी लगाई है। एडीजीसी राजेंद्र रावत ने बताया कि मामले की सुनवाई के लिए शनिवार का दिन तय किया है।

आधा दर्जन जुआरी पकड़े गए
झांसी। चिरगांव पुलिस ने ग्राम महेवा में छापा मारकर आधार अर्जुन जवारियों पकड़ा। उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया ।पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम शिवम राजपूत महेवा, सोहिल खान, खेमचंद कुशवाहा अंजनीपुरा चिरगांव ,कौशल राजपूत महेवा, धर्मेंद्र दोहरे महेवा, पंकज कुमार गुलारा बताया। उनके पास से 11150 रुपए बरामद हुए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें