
Lakhimpur Kheri : लखीमपुर खीरी के तहसील गोला गोकर्णनाथ क्षेत्र में लंबे समय से अपंजीकृत व अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों को लेकर प्रशासन अब सख्त रुख अपनाने की तैयारी में है। मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र में लगातार सामने आ रही शिकायतों और मीडिया में प्रकाशित खबरों को संज्ञान में लेते हुए प्रशासन स्तर पर अवैध अस्पतालों की जांच के लिए संयुक्त टीम गठित की गई है।
तहसील क्षेत्र में कई निजी अस्पताल बिना पंजीकरण व मानकों के संचालित हो रहे हैं, जिससे आमजनमानस पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है और शासन-प्रशासन की छवि भी प्रभावित हो रही है। इसी पृष्ठभूमि में तहसील स्तर पर नियमित जांच अभियान चलाने की रूपरेखा तैयार की गई है।
सूत्रों के मुताबिक गठित की गई त्रिसदस्यीय टीम में राजस्व, स्वास्थ्य और पुलिस विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है। इस टीम में तहसील स्तर का अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से नामित चिकित्सक तथा संबंधित थाना क्षेत्रों के पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। टीम गोला, हैदराबाद, मैलानी, भीरा और मोहम्मदी थाना क्षेत्रों में संचालित निजी अस्पतालों की संयुक्त जांच करेगी। सूत्रों का कहना है कि यह टीम सघन अभियान चलाकर अनधिकृत रूप से संचालित अस्पतालों की जांच करेगी और नियमों के उल्लंघन की स्थिति में संबंधित अस्पतालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के लिए रिपोर्ट तैयार की जाएगी।
प्रशासन की माने तो उद्देश्य ऐसे फर्जी और अवैध अस्पतालों पर प्रभावी अंकुश लगाना है।
बताया जा रहा है कि इस संबंध में जिला स्तर के अधिकारियों और स्वास्थ्य विभाग को भी अवगत कराया गया है, ताकि समन्वय के साथ कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके। एसडीएम गोला प्रतीक्षा त्रिपाठी ने बताया की तमाम जानकारियां मिलने के बाद जल्द ही गोलानगर क्षेत्र में पहले फर्जी अस्पताल की सघन जांच करवाई जाएगी और आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी तहसील स्तर पर या कार्य निरंतर चलता रहेगा जब तक की सभी फर्जी अस्पताल बंद ना हो जाए।










