झांसी में पिता-पुत्री ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, बेटी की इलाज के दौरान मौत

झांसी। झगड़ा होने पर पिता-पुत्री ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे दोनों की हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां बेटी की मौत हो गई। इसकी सूचना पुलिस को दी गई है।


मध्य प्रदेश के जिला निवाड़ी के ग्राम मुढ़ेरा निवासी भागीरथ कोरी परिवार समेत रहता था। वह राजमिस्त्री था। भागीरथ की दो बेटी शिवानी व डोली व बेटा रोहन है। परिजनों ने बताया कि शिवानी ने 12 वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। अब परिजन उसके लिए लड़का ढूंढ चुके थे और शादी की बात चल रही थी। 31 दिसंबर की रात किसी बात को लेकर शिवानी और उसके पिता भागीरथ के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में आकर शिवानी ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। यह देख पिता भागीरथ ने भी विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। दोनों को मेडिकल कालेज लाया गया। यहां शिवानी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें