
मुरादाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS), विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) और बजरंग दल को सोशल मीडिया पर आतंकी संगठन बताने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी एक राजनीतिक पार्टी के नगर अध्यक्ष व ई-कचरा कारोबारी पर इन संगठनों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगा है। मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी किशनपाल निवासी बुजपुर मान, थाना मूंढापांडे ने इंस्पेक्टर भोजपुर को दी गई शिकायत में बताया कि आरोपी युवक ने फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो पोस्ट कर आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल को आतंकी संगठन बताते हुए लोगों को भड़काने का प्रयास किया। वीडियो में तीनों संगठनों से जुड़े पदाधिकारियों व सदस्यों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के साथ-साथ धार्मिक आस्था को आहत करने वाली भाषा का इस्तेमाल किया गया है।
शिकायतकर्ता के अनुसार, जब उन्होंने आरोपी की इस हरकत का विरोध किया तो आरोपी ने बेखौफ होकर उन्हें बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। इतना ही नहीं, वायरल वीडियो में आरोपी द्वारा गौसेवा व गोरक्षा से जुड़े लोगों को भी निशाना बनाते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी ने आरोपी द्वारा बनाई गई वीडियो पुलिस के आला अधिकारियों को भी दिखाई। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इंस्पेक्टर भोजपुर ने आरोपी के खिलाफ संगीन अपराध की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उधर आरोपी द्वारा शिकायतकर्ता को बम से उड़ा दिए जाने की धमकी के बाद परिवार में दहशत का माहौल बना हुआ है। इंस्पेक्टर भोजपुर का कहना है। आरोपी की तलाश में लगातार दविश दी जा रही हैं और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : ‘तुम्हारे पेट में जिन्न का बच्चा है, कपड़े उतारो..’, आगरा में तांत्रिक के पास गई थी युवती के साथ गंदी हरकत










