
Basti : लालगंज थानाक्षेत्र के एक गांव से 19 वर्षीय युवती को शादी का झांसा देकर बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का मामला प्रकाश में आया है। युवती के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही निवासी मनीष कसौधन के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पीड़ित भाई के अनुसार, आरोपी मनीष कसौधन काफी समय से उसकी बहन को शादी का वादा कर बहकाता रहा। आरोप है कि 29 दिसंबर की भोर में वह युवती को शादी का झांसा देकर अपने साथ भगा ले गया। सुबह जब परिजन जागे तो युवती घर से गायब मिली। इसके बाद परिजनों ने अपने स्तर से रिश्तेदारों व आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका।
घटना के बाद से परिजन युवती की सुरक्षा को लेकर गहरे चिंतित हैं। अंततः युवती के भाई ने लालगंज थाने पहुंचकर पूरे मामले से पुलिस को अवगत कराया और आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की।
इस संबंध में थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर शुक्रवार को आरोपी मनीष कसौधन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। युवती की सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है तथा संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी कर युवती को बरामद कर लिया जाएगा।
यह भी पढ़े : ‘तुम्हारे पेट में जिन्न का बच्चा है, कपड़े उतारो..’, आगरा में तांत्रिक के पास गई थी युवती के साथ गंदी हरकत










