
- बुलंदशहर में मासूम की हत्या के दो आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, पैर में लगी गोली; 2 दिन में 3 बदमाशों को लगी गोली
सिकंदराबाद, बुलंदशहर। सिकंदराबाद पुलिस नए साल के आगाज के साथ ही अपराधियों के लिए काल साबित हो रही है। पिछले 48 घंटों के भीतर पुलिस ने लगातार दूसरी मुठभेड़ को अंजाम दिया है। ताजा मामले में, 4 साल की मासूम बच्ची की हत्या के दो मुख्य आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। जवाबी फायरिंग में दोनों आरोपी गोली लगने से घायल हुए हैं।
मासूम से दरिंदगी और हत्या का आरोप
मामला सिकंदराबाद औद्योगिक क्षेत्र का है, जहाँ एक गांव में किराए पर रहने वाले राजू (निवासी बलरामपुर) और वीरू (निवासी लखीमपुर) ने पड़ोस में रहने वाली 4 साल की मासूम की हत्या कर दी थी। बच्ची के पिता ने आशंका जताई थी कि आरोपियों ने हत्या से पहले दुष्कर्म जैसी वीभत्स घटना को अंजाम दिया घटना के बाद से ही क्षेत्र में भारी आक्रोश था और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी।
कांवरा रोड पर हुई मुठभेड़
पुलिस को सूचना मिली कि दोनों आरोपी कांवरा रोड स्थित एक निर्माणाधीन कॉलोनी में छिपे हैं। घेराबंदी के दौरान आरोपियों ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में राजू और वीरू दोनों के पैरों में गोली लगी। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपियों के पास से 2 तमंचे और भारी मात्रा में कारतूस बरामद हुए हैं।
एक्शन मोड में सिकंदराबाद पुलिस
सिकंदराबाद पुलिस इस समय बदमाशों पर पूरी तरह हावी नजर आ रही है।
- पहली मुठभेड़: एक दिन पूर्व हुई मुठभेड़ में एक बदमाश घायल हुआ था।
- दूसरी मुठभेड़: बीती रात हुई इस कार्रवाई में 2 और आरोपी घायल हुए।
- कुल उपलब्धि: मात्र 2 दिनों के भीतर पुलिस ने 3 बदमाशों को गोली मारकर सलाखों के पीछे पहुँचाया है।
क्षेत्राधिकार सिकंदराबाद भास्कर कुमार मिश्रा ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। आरोपियों को अदालत के माध्यम से कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।
सराहनीय कार्य करने वाली टीम
इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार शाही, उपनिरीक्षक रघुवीर, नीरज शर्मा, दर्पण चौधरी, और हेड कांस्टेबल कपिल, रोहित व सुमित शामिल रहे।
यह भी पढ़े : अश्लीलता परोस रहा Grok! केंद्र सरकार ने X को लगाई फटकार, मांगी एक्शन रिपोर्ट










