Bijnor : धरना कवरेज के दौरान पत्रकार से अभद्रता, वन विभाग सिपाही पर धमकी देने का आरोप

  • पत्रकार को डराने का आरोप, नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग

Nahtaur, Bijnor : वन विभाग चौकी क्षेत्र में भारतीय किसान यूनियन (सामाजिक) के धरना-प्रदर्शन की रिपोर्टिंग करने पहुंचे दैनिक जागरण के पत्रकार नीरज भारद्वाज के साथ कथित अभद्रता और धमकी का मामला सामने आया है। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वन विभाग का सिपाही शुभम मलिक पत्रकार से ऊंचे स्वर में बात करते हुए और धमकी भरे अंदाज़ में पेश आता दिखाई दे रहा है।

वायरल वीडियो में सिपाही को यह कहते हुए सुना जा सकता है
“तेरे जैसे सुबह से शाम तक 100 पत्रकार देखता हूँ।”

वीडियो में सिपाही का आक्रामक व्यवहार स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई थी। हालांकि, वहां मौजूद एक अन्य सिपाही ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराने का प्रयास किया।

जानकारी के अनुसार, पत्रकार वन क्षेत्र में पेड़ों की कटाई और परमिट से जुड़े मुद्दों को लेकर चल रहे धरना-प्रदर्शन की कवरेज कर रहे थे। इसी दौरान वन विभाग कर्मियों और पत्रकारों के बीच कहासुनी हुई, जो बाद में कथित रूप से अभद्र भाषा और धमकी में तब्दील हो गई।

पूरी घटना को मौके पर मौजूद एक अन्य पत्रकार ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया। वीडियो के वायरल होने के बाद स्थानीय पत्रकारों में रोष व्याप्त हो गया। बुधवार को पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल थाने पहुंचा, जहां आरोपी वन विभाग सिपाही शुभम मलिक के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई।

इस संबंध में थानाध्यक्ष धीरज नागर ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी और तीन दिन के भीतर उचित कार्रवाई की जाएगी।

घटना को लेकर पत्रकारों का कहना है कि खबर कवरेज के दौरान इस प्रकार का व्यवहार न केवल पत्रकारिता की मर्यादा के खिलाफ है, बल्कि प्रेस की स्वतंत्रता पर भी सवाल खड़े करता है। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग अथवा पुलिस प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें