
Tundla, Firozabad : थाना पचोखरा पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त को एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। थाना पचोखरा प्रभारी अमित तोमर ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर नारखी रोड से श्रीनगर की ओर जाने वाली सड़क के किनारे बनी कोठरी के पास, ग्राम श्रीनगर से अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान जीतू उर्फ जितेंद्र नागर पुत्र कालीचरन, निवासी ग्राम मोहम्मदाबाद, थाना टूंडला, जनपद फिरोजाबाद के रूप में हुई है। अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
थाना पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की है।










