
Ramkot, Sitapur : सीतापुर–हरदोई मुख्य मार्ग पर स्थित कस्बा रामकोट में नाला एवं सड़क निर्माण में लंबे समय से आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए जिलाधिकारी आर. गणपति के सख्त निर्देशों का असर दिखाई देने लगा है। निर्माण कार्य में तेजी लाने के उद्देश्य से तीन दिन पूर्व जिलाधिकारी द्वारा गठित प्रशासनिक टीम ने कस्बे में मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान सड़क और नाले के निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण को चिह्नित करते हुए उसे हटाने की चेतावनी दी गई थी।
प्रशासनिक घोषणा के अनुरूप शुक्रवार से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और जिम्मेदार विभाग सक्रिय नजर आए। अतिक्रमण हटने से लंबे समय से बाधित नाला और सड़क निर्माण कार्य को गति मिलने की उम्मीद है, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी।
जिलाधिकारी द्वारा गठित टीम में नायब तहसीलदार महेंद्र तिवारी, कानूनगो अरुण कुमार सिंह, लेखपाल अविनाश रस्तोगी, निर्मल व सुरेंद्र यादव सहित राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से सहायक अभियंता अब्दुल सत्तार, अवर अभियंता अजय कुमार तथा अन्य कर्मचारी भी मौके पर उपस्थित रहे और कार्रवाई की निगरानी की।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क और नाला निर्माण कार्य अधूरा होने के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती थी और बरसात के मौसम में जलभराव से भारी परेशानी होती थी। अतिक्रमण हटने से अब निर्माण कार्य तेजी से पूरा होने की उम्मीद जगी है। प्रशासन ने साफ संकेत दिए हैं कि विकास कार्यों में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और किसी भी कीमत पर निर्माण कार्य को रोका नहीं जाएगा। बताते चलें कि इसको लेकर दैनिक भास्कर ने पूर्व में खबर का प्रकाशन भी किया था।










