
Lucknow : उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को डा. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान में अत्याधुनिक कैथ लैब का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार सार्वजनिक क्षेत्र में उन्नत हृदय रोग उपचार सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वस्त किया कि कार्डियोलॉजी विभाग को आवश्यकता अनुसार सभी आधुनिक उपकरण एवं तकनीकी सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा, ताकि किसी भी मरीज को जीवनरक्षक हृदय उपचार के लिए प्रतीक्षा न करनी पड़े।
नवीन रूप से उद्घाटित यह कैथ लैब अत्याधुनिक इमेजिंग एवं इंटरवेंशनल तकनीकों से सुसज्जित है, जिससे हृदय रोग संबंधी प्रक्रियाओं की प्रतीक्षा अवधि में उल्लेखनीय कमी आएगी तथा काॅर्डियोलॉजी विभाग की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि इस वर्ष एक और नई कैथ लैब, दो ट्रेडमिल टेस्ट (TMT) मशीनें, तीन उन्नत इकोकाॅर्डियोग्राफी मशीनें तथा एक IVUS सिस्टम की खरीद प्रक्रिया प्रगति पर है, जिससे आरएमएलआईएमएस अत्याधुनिक सुविधाओं से पूर्णतः सुसज्जित होगा।
लोहिया संस्थान के निदेशक डाॅ. सीएम सिंह ने बताया कि पिछले एक वर्ष के दौरान डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान (आरएमएलआईएमएस), लखनऊ के काॅर्डियोलॉजी विभाग में रोगियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जो संस्थान पर आम जनता के बढ़ते विश्वास को दर्शाती है। इस अवधि में काॅर्डियोलॉजी बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में कुल 57,132 रोगियों की जाँच की गई, जबकि 6,392 रोगियों को भर्ती कर उन्नत हृदय उपचार प्रदान किया गया। इस अवसर पर निदेशक डॉ. सी. एम. सिंह , डॉ. भुवन चंद्र तिवारी, डॉ. विक्रम सिंह , डॉ. अरविंद, डॉ. सुब्रत चंद्र, काॅर्डियोलॉजी संकाय, रेजिडेंट डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ, तकनीशियन एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।











