
Hathras : जनपद में मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है। शहर के व्यस्त बाजार में एक वृद्ध साधु पर कथित रूप से दबंगों ने बेरहमी से मारपीट कर दी। यह पूरी घटना मौके पर मौजूद लोगों द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद कर ली गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में घायल साधु की पहचान अशोक गिरी के रूप में हुई है, जिनके सिर से खून बहने के बावजूद वे आक्रोशित हालत में अपनी आपबीती बताते नजर आ रहे हैं। साधु का आरोप है कि वह हाथरस गेट क्षेत्र के निवासी हैं और वर्षों से उसी इलाके में भिक्षा मांगकर जीवन यापन कर रहे हैं। इसी दौरान बाजार में भिक्षा मांगने को लेकर कमलेश नामक व्यक्ति और उसके साथियों ने उन पर आपत्ति जताई और देखते ही देखते लाठी व लोहे की रॉड से हमला कर दिया।
साधु के अनुसार, हमलावरों ने बिना किसी चेतावनी के उनके सिर पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई और खून बहने लगा। वीडियो में यह भी साफ देखा जा सकता है कि साधु के साथ मौजूद एक महिला घटना को लेकर बेहद आक्रोशित है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है।
घटना के समय मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग साधु से पूरी जानकारी लेते नजर आए, तो वहीं कई स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देने की बात कही। हालांकि, भीड़ के बीच दबंगों के हौसले इतने बुलंद दिखे कि उन्होंने सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हिंसक वारदात को अंजाम दे डाला।
इस घटना ने हाथरस में कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।










