
कुदरहा (बस्ती)। कुदरहा विकास खंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के गोरखपुर में प्रथम आगमन पर आयोजित होने वाले भव्य स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति तय करना रहा।
ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने बताया कि असम प्रभारी एवं पूर्व सांसद हरीश द्विवेदी के दिशा-निर्देश पर केंद्रीय वित्त मंत्री पंकज चौधरी के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सोमवार को उनके गोरखपुर आगमन पर विशाल जनसमूह के साथ उपस्थित होने का आह्वान किया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी कार्यकर्ता सोमवार सुबह सात बजे ब्लाक मुख्यालय पर एकत्र होंगे, जहां से गोरखपुर के लिए सामूहिक रूप से प्रस्थान किया जाएगा।
भाजपा पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ‘देवा’ ने कार्यकर्ताओं से समय पालन पर विशेष ध्यान देने और अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने की अपील की, ताकि गोरखपुर पहुंचकर स्वागत कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके।
बैठक में ग्राम प्रधान अजय पाल, राजन पांडेय, पंकज पांडेय, अभिषेक यादव, रामचंद्र यादव, बृजेश अग्रहरी, इंद्र कुमार चौधरी, राम प्रकाश यादव, राजेश यादव, सदरूद्दीन अंसारी, गोपाल चौधरी, सुभाष चौधरी, बिजली गोस्वामी, मोहम्मद ह्यूम सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।










