Lakhimpur Kheri : हर तहसील में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर व जूनियर अधिवक्ताओं को स्टाइपेंड का वादा, अक्शा अज़ीम ने मांगा समर्थन

Lakhimpur Kheri : बार काउंसिल उत्तर प्रदेश की सदस्य पद की प्रत्याशी अक्शा अज़ीम ने तहसील गोला में अधिवक्ताओं से मुलाकात कर जनसंपर्क अभियान चलाया और उनसे समर्थन की अपील की। इस दौरान उन्होंने अधिवक्ता सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित किया।

अपने संबोधन में अक्शा अज़ीम ने कहा कि यदि अधिवक्ताओं ने उन्हें अवसर दिया और वे बार काउंसिल की सदस्य निर्वाचित होती हैं, तो तहसील स्तर के अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान को अपनी प्राथमिकता बनाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक तहसील में अधिवक्ताओं के लिए चैंबर की व्यवस्था कराना उनकी पहली पहल होगी।

उन्होंने यह भी घोषणा की कि जूनियर अधिवक्ताओं को ₹5000 प्रतिमाह स्टाइपेंड दिलाने, प्रत्येक तहसील में अधिवक्ताओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त शौचालयों का निर्माण कराने तथा अधिवक्ताओं के हित से जुड़ी सभी कल्याणकारी योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कराने के लिए वे निरंतर संघर्ष करेंगी।

अक्शा अज़ीम ने कहा कि वे अपने सभी अधिवक्ता साथियों के सुख-दुख में सदैव सहभागी रहेंगी और उनकी आवाज को मजबूती के साथ बार काउंसिल में उठाएंगी।

इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष लाल बिहारी वर्मा, महामंत्री अनूप वर्मा, उपाध्यक्ष तारिक इस्लाम, संयुक्त मंत्री सुमित गिरी, पूर्व मंत्री नरेंद्र शुक्ला, हरिनाम पांडेय, बिजेंद्र यादव, नागेंद्र सिंह एडवोकेट, सत्यनारायण पांडे एडवोकेट, बच्चा बाबू मिश्र एडवोकेट सहित अनेक अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखे और प्रत्याशी को पूर्ण समर्थन व सहयोग देने का भरोसा जताया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें