Hathras : एसपी ने सुनीं आमजन की समस्याएं, त्वरित व विधिक निस्तारण के निर्देश

Hathras : जनपद हाथरस में आमजन की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आज पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा द्वारा पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जनसुनवाई के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों ने अपनी-अपनी समस्याएं पुलिस अधीक्षक के समक्ष रखीं।

पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने एक-एक कर सभी फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष जांच कर विधिक एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनसुनवाई के दौरान भूमि विवाद, मारपीट, पारिवारिक विवाद, धोखाधड़ी, उत्पीड़न सहित विभिन्न प्रकार की शिकायतें सामने आईं। पुलिस अधीक्षक ने संबंधित थाना प्रभारियों एवं शाखा अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी मामलों में कानून के अनुरूप कार्रवाई करते हुए पीड़ितों को न्याय दिलाया जाए।

एसपी ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी स्तर पर लापरवाही या उदासीनता पाई गई तो संबंधित के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं का समाधान पारदर्शी तरीके से किया जाएगा और पुलिस आमजन के साथ खड़ी है।

जनसुनवाई के दौरान पुलिस कार्यालय में अनुशासनपूर्ण व्यवस्था बनी रही और भारी संख्या में फरियादी उपस्थित रहे। पुलिस प्रशासन द्वारा की जा रही इस पहल से आमजन में विश्वास का माहौल बना हुआ है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें