
देहरादून : उत्तराखंड के मंत्री सुबोध उनियाल ने पत्रकार वार्ता में कहा कि सरकार किसी भी जांच के लिए तैयार है। उन्होंने बताया कि SIT की जांच को सत्र न्यायालय, हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट ने मान्यता दी है और CBI जांच की जरूरत नहीं मानी गई।
तीन साल पहले हुए इस हत्याकांड पर हाल ही में वायरल हुए वीडियो ने मामले को फिर सुर्खियों में ला दिया। वीडियो में कथित पूर्व विधायक सुरेश राठौर की पत्नी ने हत्याकांड में बीजेपी के बड़े नेता “गट्टू” का नाम लिया। साथ ही पूर्व जिला पंचायत सदस्य का भी जिक्र किया गया।
कांग्रेस की मांग – CBI जांच
उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार मामले को दबाने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के जज की अध्यक्षता में CBI जांच की मांग की और चेताया कि अगर दस दिन में जांच नहीं होती, तो कांग्रेस राज्यभर में आंदोलन करेगी।
भाजपा का पलटवार
भाजपा अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस पर राजनीतिक लाभ के लिए आरोप फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उस समय डीजीपी ने अपील की थी कि अगर किसी को VIP के बारे में जानकारी है, तो सामने आएं, लेकिन कोई नहीं आया। भाजपा ने वायरल वीडियो को छेड़छाड़ वाला बताया और शिकायत दर्ज कराई।
हत्या का मामला
18 सितंबर 2022 को वनत्रा रिजॉर्ट की रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या कर शव चीला शक्ति नहर में फेंका गया। एक सप्ताह बाद शव बरामद हुआ। SIT जांच में रिजॉर्ट के मालिक और दो कर्मचारियों के खिलाफ 500 पेज की चार्जशीट दाखिल हुई।
- मुख्य आरोपी: पुलकित आर्य – आईपीसी 302 (हत्या), 201 (साक्ष्य छुपाना), 354(A) (छेड़खानी), और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम – आजीवन कारावास।
- अन्य आरोपी: सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता – आईपीसी 302, 201 और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम – आजीवन कारावास।
घटना के दिन अंकिता ने अपने मित्र को बताया था कि पुलकित आर्य एक बड़े VIP के लिए अतिरिक्त सेवाएं देने का दबाव बना रहा था। VIP की पहचान आज तक अज्ञात है।














