
Hathras : हाथरस जिले के विकास खंड सासनी के अंतर्गत ग्राम पंचायत जिरौली में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) पी.एन. दीक्षित के नेतृत्व में “ग्राम चौपाल” का आयोजन किया गया। “गांव की समस्या, गांव में समाधान” की भावना के साथ आयोजित इस चौपाल का उद्देश्य ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर ही समाधान कराना रहा।
ग्राम चौपाल में प्रशासनिक अमला सीधे ग्रामीणों के बीच पहुंचा। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सासनी नीरज शर्मा, तहसील व ब्लॉक स्तर के अधिकारी, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान श्रीमती बेबी चौधरी ने की।
मुख्य विकास अधिकारी पी.एन. दीक्षित ने चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों की समस्याएं एक-एक कर सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, एसडीएम नीरज शर्मा ने राजस्व विभाग से संबंधित मामलों, जैसे भूमि पैमाइश, वरासत एवं अन्य शिकायतों का संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद लेखपालों को समय-सीमा के भीतर निस्तारण के निर्देश दिए।
ग्राम चौपाल के दौरान केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी गई तथा पात्र लोगों को योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया गया। ग्राम प्रधान श्रीमती बेबी चौधरी ने गांव की मूलभूत समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर सीडीओ ने सकारात्मक आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के खंड स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणों की भारी उपस्थिति रही। ग्राम चौपाल से ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति विश्वास और संतोष का माहौल देखने को मिला।










