
- लाखों की चोरी का हुआ खुलासा, नकदी और आभूषणों के साथ रैकी करने वाले बदमाश गिरफ्तार
- शातिर अभियुक्तों पर सीतापुर, लखनऊ और हरदोई में दर्ज हैं दर्जनों मुकदमे
सीतापुर : सीतापुर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के सख्त निर्देश पर जिले में लूट, चोरी और ठगी करने वाले अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान को आज बड़ी सफलता मिली। अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) दुर्गेश सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सिधौली कपिल कुमार के नेतृत्व में थाना रामपुरकलां पुलिस टीम ने चोरी की कई वारदातों का पर्दाफाश करते हुए तीन शातिर अंतर्जनपदीय चोरों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार किए गए शातिर अभियुक्तों में रामनाथ, राकेश और सुजीत शामिल हैं, जिनके तार सिधौली, कमलापुर और हरदोई जनपदों से जुड़े हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है, जिसमें कुल 7,700 रुपये नकद, चार जोड़ी सफेद धातु की पायलें और तीन जोड़ी सफेद धातु की बिछिया शामिल हैं।
रैकी कर देते थे वारदातों को अंजाम
पूछताछ में पता चला है कि ये तीनों मिलकर गैंग के रूप में काम करते थे। ये पहले जगहों की रैकी करते थे और फिर चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन्होंने 25 अक्टूबर 2025 को मुनौना में, 11 जून 2025 को सिधौली के प्रेम नगर में, 02 नवंबर 2025 को रतनापुर में और 24 दिसंबर 2025 को संदना क्षेत्र में हुई चोरी की वारदातों को स्वीकार किया है।
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अभ्यस्त अपराधी हैं। इनके विरुद्ध पूर्व में भी सीतापुर, लखनऊ और हरदोई के विभिन्न थानों में चोरी, नकबजनी और गैंगस्टर एक्ट सहित कई संगीन धाराओं में दर्जनों मुकदमे पंजीकृत हैं। अकेले रामनाथ पर सीतापुर और लखनऊ में 17 से अधिक मामले दर्ज हैं, जबकि अभियुक्त सुजीत पर हरदोई में भी तीन मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने इन शातिर चोरों का चालान न्यायालय भेज दिया है और स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ कठोर और प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।










