Hathras : अज्ञात कारणों से मजदूर के नोहरे में लगी भीषण आग, दो पशुओं की जलकर मौत

Hathras : मुरसान क्षेत्र अंतर्गत बगुली गांव में एक दर्दनाक घटना सामने आई, जब एक मजदूर के नोहरे (पशुशाला) में अचानक आग लग गई। इस भीषण आग की चपेट में आकर दो पशुओं की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य पशु गंभीर रूप से झुलस गए। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।

जानकारी के अनुसार, बगुली निवासी फोरन सिंह के पुत्र नोन्हाल सिंह ने बताया कि उनके पिता बाहर रहते हैं। देर रात परिवार के सदस्य घर के पास स्थित नोहरे के समीप सो रहे थे। तभी अचानक नोहरे के छप्पर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पूरे नोहरे को अपनी चपेट में ले लिया।

आग इतनी तेजी से फैली कि नोहरे में बंधे पशुओं को बाहर निकालने का मौका नहीं मिल सका। इस हादसे में एक गाय और उसकी बछिया की जलकर मौत हो गई, जबकि एक अन्य गाय और एक भैंस गंभीर रूप से झुलस गईं। साथ ही नोहरे में रखा पशु आहार, चारा और अन्य घरेलू सामान भी पूरी तरह जलकर राख हो गया, जिससे पीड़ित परिवार को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी।

पुलिस का कहना है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है। आग शॉर्ट सर्किट से लगी या किसी अन्य कारण से, इसकी पुष्टि जांच पूरी होने के बाद ही हो सकेगी।
इस दर्दनाक घटना से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें