सफदर हाशमी को किया याद, सवारी माल डिब्बा रेल कारखाना परिसर में ‘हम क्रांति करेंगे’ की प्रस्तुति

Lucknow : प्रसिद्ध रंगकर्मी सफदर हाशमी और रामबहादुर नेपाली को याद किया गया। उनकी पुण्यतिथि पर रेल कर्मियों और रंगकर्मियों ने नाटककार अनिल मिश्र के निर्देशन और लेखन में ‘हम क्रांति करेंगे’ नाटक की प्रस्तुति दी।

हर साल की तरह यह कार्यक्रम अमुक आर्टिस्ट ग्रुप और उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सहयोग से आलमबाग स्थित सवारी माल डिब्बा कारखाना परिसर में हुआ। कलाकारों ने प्रस्तुति से माहौल देशभक्ति से भर दिया। शशांक पांडेय, अनामिका सिंह, शोभित राजपूत, राहुल सिंह व ज्योति ने अभिनय किया। शाखा मंत्री अरविंद सिंह ने कलाकारों की सराहना की और कहा कि नुक्कड़ नाटक जनता को जागरूक करता है और इस टीम ने बखूबी इसका प्रदर्शन किया है।

बता दें सफदर हाशमी एक प्रसिद्ध नाटककार, कलाकार और जन नाट्य मंच (जनम) के संस्थापक सदस्य थे, जो नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों को उठाते थे; उनकी हत्या एक जनवरी, 1989 को गाजियाबाद के झंडापुर में उनके नाटक ‘हल्ला बोल’ के दौरान सत्ता-समर्थित गुंडों द्वारा की गई थी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें