
- किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने लाखों की ‘लूट’ का दावा, तत्काल कार्रवाई की मांग
- शेड्यूल कास्ट की जमीन और तालाब की भूमि हड़पकर बेचने का आरोप, आंदोलन की चेतावनी
Sitapur : सीतापुर में अवैध प्लाटिंग और भू-माफियाओं की मनमानी को लेकर एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने नवीन गल्ला मंडी के पास प्रॉपर्टी डीलरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सिद्धू ने खुलासा किया कि डीलरों ने बिना धारा 80 (कृषि भूमि को गैर-कृषि भूमि में परिवर्तित करने की अनुमति) कराए ही धड़ल्ले से प्लॉट बेच दिए हैं।
स्थानीय निवासियों के अनुरोध का हवाला देते हुए सिद्धू ने आरोप लगाया कि प्रॉपर्टी डीलरों ने नवीन गल्ला मंडी की दीवार के पास स्थित तालाब की जमीन को समतल किया और शेड्यूल कास्ट (अनुसूचित जाति) की भूमि को भी अवैध रूप से हथिया लिया। उनका दावा है कि इन जमीनों को आम जनता को लाखों रुपये लेकर बेचकर खुलेआम ‘लूट’ की जा रही है।
किसान नेता पिंदर सिंह सिद्धू ने सक्षम अधिकारियों से तुरंत मामले का संज्ञान लेने और मौके पर जांच करके उचित कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कड़ी चेतावनी दी है कि डीलरों ने जिन लोगों से प्लॉट बेचकर मोटी रकम वसूली है, उनका एक-एक पैसा एक सप्ताह के भीतर वापस करवाया जाए। सिद्धू ने साफ किया है कि यदि यह मांग पूरी नहीं होती है, तो उनका संगठन एक बड़ा आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होगा। इस आरोप ने शहर के रियल एस्टेट कारोबार में हड़कंप मचा दिया है।










