
Mainpuri : थाना औंछा क्षेत्र के कस्बा औंछा में बीते 14/15 दिसंबर की रात ज्वैलर्स की दो दुकानों में हुई लाखों की सनसनीखेज चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में चोरी की साजिश रचने वाले गिरोह के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद किया गया है, जबकि मुख्य आरोपी व उसके साथी फरार बताए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने औंछा थाना क्षेत्र स्थित देव ज्वैलर्स व साईं ज्वैलर्स की दुकानों के शटर काटकर, अलमारियां व तिजोरी लोडर में रखकर चोरी कर ली थीं। देव ज्वैलर्स से करीब 200 ग्राम सोने के आभूषण व 15 से 20 किलोग्राम चांदी के आभूषण, जबकि साईं ज्वैलर्स से लगभग 120 ग्राम सोना, 12 किलोग्राम चांदी के आभूषण तथा 2.50 लाख रुपये नकद चोरी किए गए थे। चोरी गए आभूषणों पर विभिन्न ज्वैलर्स की पहचान वाली मोहरें लगी हुई थीं।
पुलिस की बड़ी कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देश पर थाना औंछा पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए हाथरस जनपद के थाना सहपऊ क्षेत्र के ग्राम बाग बधिक निवासी राजेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार चोर की निशानदेही पर उसके मकान से जमीन में दबाकर रखा गया चोरी का माल बरामद किया गया, जिसमें कुल 3.400 किलोग्राम चांदी के आभूषण करधनी, पायल, तोड़िया, कड़े, चेन, ब्रेसलेट, अंगूठियां, विछिया, सिक्के सहित एक छोटी पीली धातु की कान की बाली शामिल है। बरामद आभूषणों पर विभिन्न नाम व मार्क अंकित पाए गए, जिससे उनका सर्राफा दुकानों से चोरी होना प्रमाणित हुआ।
पूछताछ में बड़ा खुलासा
पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार राजेंद्र सिंह ने स्वीकार किया कि उसने अपने पुत्र अरुण व उसके पांच साथियों के साथ मिलकर चोरी की साजिश रची थी। घटना से पहले औंछा कस्बे में घूम-घूमकर सर्राफा दुकानों की रेकी की गई और फिर 14/15 दिसंबर की रात चोरी को अंजाम दिया गया। चोरों ने बताया कि चोरी के बाद मिले आभूषणों को जमीन में दबा दिया गया था और वह कुछ माल गलाने के लिए ले जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
फरार आरोपियों की तलाश जारी
आरोपियों ने यह भी बताया कि उसके पुत्र अरुण सहित अन्य पांच आरोपी पुलिस के दबाव के चलते फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है। फिलहाल गिरफ्तार चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर शेष चोरी का माल बरामद किया जाएगा। इस कार्रवाई से क्षेत्र के सर्राफा व्यापारियों ने राहत की सांस ली है।










