
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पानी पीने से अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। गुरुवार को 338 नए मरीज सामने आए, जबकि 32 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया है। इस घटना से जुड़े मामलों में अब तक करीब 2800 लोग बीमार हो चुके हैं। मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता उमा भारती ने राज्य सरकार पर कड़ा हमला बोला है।
उमा भारती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा कि इस घटना के लिए दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए और पीड़ितों से माफी मांगी जानी चाहिए। उन्होंने लिखा कि इस “पाप” का घोर प्रायश्चित जरूरी है और जिम्मेदार लोगों को किसी भी स्तर पर बख्शा नहीं जाना चाहिए।
अपने बयान में उमा भारती ने कहा कि साल 2025 के अंत में इंदौर जैसे प्रदेश के सबसे स्वच्छ शहर में गंदा और जहरीला पानी पीने से हुई मौतों ने पूरी व्यवस्था को शर्मसार कर दिया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का पुरस्कार पाने वाले शहर में ऐसी बदहाली और लापरवाही बेहद चिंताजनक है। उमा भारती ने यह भी कहा कि मुआवजे के रूप में दी जाने वाली राशि से किसी की जान की भरपाई नहीं हो सकती, क्योंकि पीड़ित परिवार जीवन भर इस दुख को झेलते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव के लिए इसे एक बड़ी परीक्षा बताया और दोषियों को अधिकतम दंड देने की मांग की।
उधर, इंदौर के भागीरथपुरा स्थित स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों की लगातार भीड़ लगी हुई है। सुबह से देर रात तक बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग इलाज के लिए पहुंच रहे हैं। अधिकांश मरीज उल्टी-दस्त की शिकायत लेकर आ रहे हैं। हालात को देखते हुए इलाके के रहवासी आक्रोशित हैं और कई परिवारों में एक साथ सभी सदस्य बीमार पड़ गए हैं, जिससे दहशत का माहौल बना हुआ है।















