
- डीएम प्रणय सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों का औचक निरीक्षण किया, लापरवाही पर जताई नाराजगी
Kasganj : जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोरों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, ओपीडी, इमरजेंसी, वार्ड, दवा वितरण, प्रयोगशाला और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
निरीक्षण में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य केंद्र में गंदगी देखी और साफ-सफाई एवं प्रकाश व्यवस्था बनाए रखने के लिए कड़े निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों से सीधे संवाद कर उन्हें उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
दवाओं की उपलब्धता पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्रदान की गई दवाइयाँ मरीजों को समय पर उपलब्ध कराई जाएँ, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी ने यह भी देखा कि शासन द्वारा नवीन एक्स-रे मशीन उपलब्ध होने के बावजूद पुरानी मशीन से एक्स-रे किए जा रहे थे। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए नवीन मशीन को तत्काल प्रभाव से चालू कर उपयोग में लाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आम जनता को समय पर और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में स्वच्छता बनाए रखने, मरीजों के साथ शालीन व्यवहार करने और सभी व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में अभिषेक शर्मा (बीएसडब्ल्यू) और निशांत तिवारी (फिजीशियन) अनुपस्थित पाए गए, जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की और संबंधित अधिकारी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।










