
- झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी पर बवाल, वाहन क्षतिग्रस्त
- सात आरोपी हिरासत में, गांव में तनाव के चलते भारी बल तैनात
Atria, Sitapur : उत्तर प्रदेश के सीतापुर में शुक्रवार को कानून के रखवालों पर ही हमला हो गया। झगड़े की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम को उपद्रवियों के तीखे विरोध और पथराव का सामना करना पड़ा। इस अराजकता में डायल 112 पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) का वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
यह पूरी घटना अटरिया थाना क्षेत्र के नीलगांव मार्ग स्थित भगवतीपुर चौराहे के पास हुई। जानकी नगर गांव के दिनेश यादव और मंटू पाल के बीच दीवार बनाने को लेकर विवाद चल रहा था, जिसने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया। देखते ही देखते दोनों पक्ष एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर बरसाने लगे।
विवाद की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थिति को समझने के लिए बातचीत शुरू की, लेकिन माहौल शांत होने के बजाय और बिगड़ गया। आरोपियों ने सीधे पुलिस टीम पर ही पथराव शुरू कर दिया, जिससे पीआरवी की गाड़ी के शीशे टूट गए।
स्थिति गंभीर होते देख कई थानों की फोर्स को तुरंत घटनास्थल पर भेजा गया, जिसके बाद जाकर उपद्रव नियंत्रण में आया। सीओ कपूर कुमार ने पुष्टि की है कि इस मामले में सात आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने तत्काल एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है और गांव में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए एहतियातन भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।











