
- स्ट्रीट वेंडर्स और ई-रिक्शा रूट चार्ट को लेकर कड़े निर्देश
Sitapur : जिलाधिकारी डॉक्टर राजागणपति आर की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में एक बेहद महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक संपन्न हुई। इस बैठक का केंद्र बिंदु समस्त नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों के विकास कार्य, विभिन्न योजनाओं का संचालन तथा 15वें वित्त आयोग की ग्रांट (टाइड एवं अनटाइड) का लेखा-जोखा था।
कलेक्टर ने नगरीय निकायों में अवस्थापना सुविधाओं, साफ़-सफ़ाई की व्यवस्था और राजस्व के स्रोत बढ़ाने पर तत्काल आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी निकायों में खुले जिम और खेल के मैदानों को चिन्हित कर उनका युद्धस्तर पर विकास कराया जाए। आय बढ़ाने के लिए शॉपिंग कॉम्प्लेक्स बनवाए जाएँ और हर वार्ड में साफ़-सफ़ाई की बेहतरीन व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
स्वच्छता और सम्मान का मंत्र
कलेक्टर ने ज़ोर दिया कि लोगों में स्वच्छता की भावना विकसित करने के लिए बड़े पैमाने पर प्रयास किए जाएँ और जागरूकता बढ़ाई जाए। इसके लिए उन्होंने एक अनूठी पहल का निर्देश दिया कि वार्डों के बीच स्वच्छता संबंधी प्रतिस्पर्धा कराई जाए। जो वार्ड सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेगा, उसके लोगों को सम्मानित किया जाए और एक ‘रोलिंग ट्रॉफ़ी’ दी जाए, जो अगले चरण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले वार्ड को हस्तांतरित की जाएगी। साथ ही, अच्छा कार्य करने वाले सफ़ाई कर्मचारियों को भी सम्मानित करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने शासकीय भवनों की स्थिति सुधारने के लिए व्यापक कार्ययोजना बनाकर कार्यवाही करने को भी कहा।
अतिक्रमण पर सख्ती और नई व्यवस्था
बैठक का सबसे तीखा हिस्सा रहा अतिक्रमण और भू-माफिया पर कार्रवाई। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि सभी नगरीय निकाय अवैध अतिक्रमण हटाने तथा नज़ूल और सरकारी भूमियों को कब्ज़ामुक्त कराने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाएँ। उन्होंने कहा कि नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों के चौराहों का चौड़ीकरण किया जाए और सभी अवैध कब्ज़ों को तुरंत हटाया जाए।
स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भी नई गाइडलाइन तय की गई। कलेक्टर ने निर्देश दिया कि वेंडर्स के साथ बैठक कर उनकी दुकानों को सड़क से कम से कम 15 मीटर की दूरी पर स्थापित कराया जाए।
ई-रिक्शा और रैन बसेरों पर भी कमान
परिवहन व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए कलेक्टर ने ई-रिक्शा संचालकों का पंजीकरण कराने, उनके लिए रूट चार्ट निर्धारित करने और आईडी कार्ड जारी करने के निर्देश दिए। रूट चार्ट का निर्धारण ‘कलर कोड’ के साथ किया जाएगा। टैक्सी स्टैंडों का चिन्हांकन कर उन्हें मूलभूत सुविधाएँ उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया गया।
अंत में, कलेक्टर ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव और रैन बसेरों की स्थिति की जानकारी ली और सुनिश्चित करने को कहा कि निर्धारित स्थलों पर अलाव जलते रहें और ठंड के दौरान कोई भी व्यक्ति खुले में सोता हुआ न मिले। रैन बसेरों में स्वच्छता, सुरक्षा और सभी ज़रूरी सुविधाएँ उपलब्ध कराने का आदेश दिया गया। साथ ही, बड़े बकायेदारों से वसूली करने और सेवानिवृत्ति के लंबित लाभ प्रकरणों का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश भी दिया गया।
बैठक में अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद सीतापुर वैभव त्रिपाठी सहित समस्त अधिशासी अधिकारी और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।










