
Aliganj, Etah : कस्बा व थाना अलीगंज क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोर घर के ताले और कुंडा तोड़कर कीमती सामान उठा ले गए।
अलीगंज कस्बा के मोहल्ला बच्चन कॉलोनी निवासी कुलदीप पुत्र हरिश्चंद्र का परिवार यहां रहता था। बच्चों की स्कूली छुट्टी होने पर पूरा परिवार 29 दिसंबर को पैतृक निवास राजा का रामपुर चला गया था। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने मौका पाकर गुरुवार देर रात मुख्य गेट का कुंडा तोड़कर घर में घुस गए। चोरों ने घर में रखे इनवर्टर, बैटरी, सिलेंडर तथा अन्य कीमती सामान चोरी कर घटना को अंजाम दिया।
शुक्रवार सुबह पड़ोसी सतपाल जब कूड़ा डालने निकले तो उन्होंने कुलदीप के घर का कुंडा टूटा और गेट खुला देखा। इसके बाद उन्होंने मकान स्वामी को सूचना दी। मकान स्वामी हरिश्चंद्र ने बताया कि उनका बेटा कुलदीप अपने बच्चों के साथ बच्चन कॉलोनी में रहता है। बच्चों की छुट्टी पर पूरा परिवार पैतृक गांव राजा का रामपुर चला गया था। इसी का फायदा उठाकर चोरों ने बृहस्पतिवार रात घर को निशाना बनाया और लगभग 25–30 हज़ार रुपये का सामान चोरी कर ले गए।
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया और जल्द घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया।










