
कर्नाटक : कर्नाटक के हासन जिले में गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। यह दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग-69 पर चिक्कारहल्ली के पास उस समय हुई जब एक पिकअप वाहन का टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। मृतकों की पहचान शब्बीर, थिम्मन्ना और संजय के रूप में हुई है। घायल नौशाद का अस्पताल में इलाज जारी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उधर, ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में 27 दिसंबर को हुए हमले में घायल युवक बाबुल दास की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। घटना के विरोध में लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया। शुरुआती जांच में पुरानी रंजिश और प्रेम प्रसंग का एंगल सामने आया है।
तमिलनाडु के श्रीरंगम स्थित श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पारंपरिक रप्पाथु उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। इस दौरान भगवान नामपेरुमल ने विशेष वेशभूषा में भक्तों को दर्शन दिए।
राजनीति में, तमिलनाडु के तिरुपुर में टीवीके नेता सेंगोट्टैयन ने कहा कि जनता चाहती है कि विजय राज्य का नेतृत्व करें और वर्ष 2026 तमिलनाडु के लिए परिवर्तन का वर्ष होगा।
कृषि क्षेत्र से जुड़ी खबर में कृषि आयुक्त पीके सिंह ने बताया कि रबी सत्र 2025-26 के लिए गेहूं की बुवाई लगभग पूरी हो चुकी है और फसल की स्थिति संतोषजनक है। दलहन-तिलहन की बुवाई भी पूरी हो गई है और अच्छी पैदावार की उम्मीद है।
केरल में सबरीमला स्वर्ण चोरी मामले को लेकर मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कांग्रेस पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोपियों की सोनिया गांधी से मुलाकात को लेकर स्पष्टीकरण मांगा है, हालांकि सीएमओ के हस्तक्षेप के आरोपों को खारिज किया है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 4 जनवरी से तमिलनाडु के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे, जहां वे भाजपा की राज्यव्यापी यात्रा के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।
मणिपुर में सुरक्षाबलों ने हथियारों और विस्फोटकों का बड़ा जखीरा बरामद किया है, जबकि केरल में ड्रग्स तस्करी के मामले में एक डॉक्टर समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
कर्नाटक में 70 वर्षीय विधायक एस. सुरेश कुमार द्वारा बीमारी से उबरने के बाद 702 किलोमीटर साइकिल यात्रा पूरी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनकी सराहना की।
एनआईए ने बंगलूरू जेल कट्टरपंथीकरण मामले में तीन और आरोपियों के खिलाफ दूसरा आरोपपत्र दाखिल किया है।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नायर सर्विस सोसाइटी के संस्थापक मन्नथु पद्मनाभन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके सामाजिक योगदान को याद किया।















