
बेल्लारी : कर्नाटक के बेल्लारी में बुधवार देर रात उस समय हालात बेहद तनावपूर्ण हो गए, जब विधायक जनार्दन रेड्डी के आवास के सामने बैनर लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प और गोलीबारी में तब्दील हो गया। इस सनसनीखेज घटना में कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर की गोली लगने से मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 3 जनवरी को प्रस्तावित वाल्मीकि प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम को लेकर शहर में विभिन्न स्थानों पर बैनर लगाए जा रहे थे। इसी दौरान अवंबावी क्षेत्र में स्थित विधायक जनार्दन रेड्डी के आवास के सामने बैनर लगाए जाने का उनके समर्थकों ने विरोध किया। इस मुद्दे पर कांग्रेस और भाारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कार्यकर्ताओं के बीच पहले तीखी बहस हुई, जो कुछ ही देर में हिंसक झड़प में बदल गई।
झड़प के दौरान दोनों पक्षों के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई शुरू हो गई। इसी बीच अचानक एक गोली चल गई, जो कांग्रेस कार्यकर्ता राजशेखर को जा लगी। गोली लगते ही वह गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। राजशेखर की मौत की खबर फैलते ही इलाके में तनाव और बढ़ गया।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलु भी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद हालात और ज्यादा बिगड़ गए। इस दौरान आरोप लगाया गया कि विधायक भरत रेड्डी के करीबी सहयोगी सतीश रेड्डी के निजी बंदूकधारियों ने हवा में गोलियां चलाईं। इसके बाद दोनों पक्षों के समर्थकों के बीच पत्थरबाजी शुरू हो गई और माहौल पूरी तरह बेकाबू हो गया।
हालात को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को पहले लाठीचार्ज करना पड़ा। जब इससे भीड़ नहीं मानी, तो पुलिस ने हवा में गोलियां चलाकर लोगों को तितर-बितर किया। इसके बाद क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया।
घटना के बाद विधायक जनार्दन रेड्डी ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “यह मेरे खिलाफ रची गई साजिश है और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई है।” वहीं, इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए विधायक भरत रेड्डी ने कहा, “मुझे जनार्दन रेड्डी को नुकसान पहुंचाने या उनके खिलाफ साजिश रचने की कोई जरूरत नहीं है।”
तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन घटनास्थल के 200 मीटर के दायरे में कर्फ्यू लगा दिया है। साथ ही शहर के संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है। फिलहाल बेल्लारी में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है।
इस मामले में ब्रूस फतेह पुलिस थाना में विधायक जनार्दन रेड्डी, पूर्व मंत्री बी. श्रीरामुलु, पूर्व विधायक सोमशेखर रेड्डी समेत कुल 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे घटनाक्रम की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।















