
- 262 लीटर ज़हरीली शराब बरामद, कई थानों में ताबड़तोड़ छापेमारी
Sitapur : नए साल के जश्न के बहाने ज़हरीली शराब के कारोबार को फैलाने की साजिश पर सीतापुर पुलिस ने जोरदार पानी फेर दिया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के कड़े निर्देश पर अवैध शराब बनाने, बेचने और परिवहन करने वाले अपराधियों के खिलाफ जबरदस्त अभियान छेड़ा गया। इसी क्रम में, एक ही दिन में ज़िले के विभिन्न थानों की पुलिस टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी और चेकिंग की कार्रवाई को अंजाम दिया, जिसके परिणामस्वरूप 262 लीटर अवैध शराब और इसे बनाने के उपकरण जिसमें एक भट्ठी भी शामिल है बरामद किए गए। पुलिस की इस आक्रामक कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है।
सलाखों के पीछे 19 अपराधी, रेउसा–सदरपुर बने मुख्य निशाना
इस व्यापक अभियान के दौरान कुल 19 अभियुक्तों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत इन सभी पर मुकदमे दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कार्रवाई का विवरण दर्शाता है कि रेउसा, सदरपुर और महोली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी। अकेले रेउसा थाना क्षेत्र में 52 लीटर अवैध शराब के साथ पाँच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सदरपुर से 60 लीटर अवैध शराब के साथ तीन और महोली में 50 लीटर अवैध शराब तथा एक भट्ठी के साथ एक मुख्य अपराधी को दबोचा गया। सिधौली, कमलापुर, रामपुरकलां, मछरेहटा, इमलिया सुल्तानपुर, संदना, मानपुर और तालगांव थानों की टीमों ने भी इस धरपकड़ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए अवैध शराब के कारोबार की कमर तोड़ दी।










