फिल्मी अंदाज़ में किशोरी को बनाया बंधक, पुलिस ने आरोपी को दबोचा

नजीबाबाद, बिजनौर। फिल्मी अंदाज में युवती के गले पर चाकू रख बनाया था बंधक, पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। नजीबाबाद रेलवे स्टेशन मार्ग स्थित दिल्ली धमाका सेल शोरूम पर बीती रात्रि को उस समय दहशत का माहौल पैदा हो गया था जब फिल्मी स्टाइल में पहुंचे एक युवक ने कपड़े खरीदने आई किशोरी के गले पर छुरी रखकर उसे बंधक बना लिया था इतना ही नही युवक ने किशोरी से रूपयो की भी मांग की थी। सूचना पर पहुंचे कुछ पुलिस कर्मियों ने जान जोखिम में डालते हुए किशोरी को युवक से बंधन मुक्त कराया था। क्षेत्राधिकारी नितेश प्रताप सिंह के नेतृत्व में पैदल गस्त कर रही पुलिस टीम की मदद से युवक को छूरे सहित मौके से पुलिस हिरासत में लिया गया तथा घायल लडकी को सुरक्षित करते हुए प्राथमिक उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीएनएस पंजीकृत किया गया। पुलिस पूछताछ में युवक ने अपना नाम अजीत सिंह पुत्र बाल गोविन्द सिंह निवासी ग्राम सुरजनपुर थाना मौहम्मदपुर खाला जनपद बाराबंकी बताया। युवक ने बताया कि बीती रात्रि को वह को अत्यधिक नशे मे छाबडा मार्केट नजीबाबाद में घूम रहा था एवं उसके पास एक छुरा भी था। वहीं पर एक कपड़ों की सेल की दुकान पर उसने नशे में होने के कारण एक लडकी को जान से मारने की नीयत से उसकी गर्दन पर छुरा रख दिया था। पीड़िता के शोर मचाने पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे पकड़ लिया और कब्जे से छुरा बरामद कर लिया गया। पुलिस की आगे की कार्यवाही जारी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें