बिजनौर : ओवरलोड ट्रक की चपेट मे आकर तीन युवक गंभीर रूप से घायल

कोतवाली देहात, बिजनौर। ओवरलोड ओवर लोड गन्ने के  ट्रक की चपेट में आकर तीन बाइक सवारी युवक घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां पर एक युवक ने दम तोड़ दिया। दो अन्य युवको को गंभीर हालत में बिजनौर के लिए रेफर किया गया। 


 थाना क्षेत्र के गांव माहेश्वरी जट निवासी फरमान पुत्र इरशाद, मयंक पुत्र बबलू, आवेश पुत्र सईद बाईक से कोतवाली देहात से अपने गांव वापस जा रहे थे। थाना क्षेत्र के गांव बनवारीपुर के पास बिजनौर दिशा से आ रहा गन्ने के ओवर लोड व आवर हाइट ट्रक की चपेट मे आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक में अत्यधिक गन्ना भरे होने के कारण ट्रक का ड्राइवर साइड का अगला टायर फट गया इसके कारण ट्रैक अनियंत्रित हो गया तथा सामने से आ रही बाइक को अपनी चपेट मे ले लिया। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी मौके पर पहुंच कर पुलिस ने तीनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र
कोतवाली देहात में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने फरमान पुत्र इरशाद को मृत घोषित कर दिया तथा दोनों अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से गंभीर हालत में बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें