Sitapur : नवीन चौक ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे खड़े वाहनों से हादसा

  • लापरवाही बनी दुर्घटना की वजह, दो लोग घायल, कार्रवाई न होने पर उठे सवाल

Sitapur : शहर सीतापुर से हरदोई जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित नवीन चौक ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे अवैध रूप से खड़े किए जा रहे वाहनों के कारण गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया। सड़क किनारे खड़े वाहनों से एक गुजरते वाहन की टक्कर हो गई, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और मौके पर खड़े दो लोग घायल हो गए। गनीमत रही कि हादसे में किसी को गंभीर चोट नहीं आई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नवीन चौक ओवरब्रिज के पास आए दिन सड़क के दोनों किनारों पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे यातायात संकरा हो जाता है।

तेज रफ्तार या भारी वाहनों को निकलने में दिक्कत होती है। इसी लापरवाही का परिणाम गुरुवार को दुर्घटना के रूप में सामने आया। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग से पूरे दिन पुलिस विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों का आवागमन रहता है, इसके बावजूद अब तक सड़क किनारे खड़े वाहनों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। कई बार शिकायतों के बाद भी स्थिति जस की तस बनी हुई है। हादसे में घायल हुए दोनों लोगों को मौके पर मौजूद लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार दिलाया गया। दुर्घटना के बाद कुछ देर के लिए मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा।

स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से मांग की है कि नवीन चौक ओवरब्रिज के पास सड़क किनारे वाहन खड़े करने पर तत्काल रोक लगाई जाए और नियमित चेकिंग अभियान चलाया जाए। लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं की गई तो भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। नागरिकों ने इस पूरे मामले में जिम्मेदार अधिकारियों की अनदेखी पर सवाल उठाते हुए जल्द से जल्द ठोस कदम उठाने की मांग की है, ताकि यातायात सुचारू रहे और दुर्घटनाओं पर विराम लगाया जा सके।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें