Bahraich : नूतन वर्ष का जोश- मैत्री क्रिकेट में रेलवे ने मारी बाजी

Payagpur Tehsil, Bahraich : नव वर्ष के आगमन पर खेल भावना और भाईचारे को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित एक दिवसीय ‘मैत्री क्रिकेट टूर्नामेंट में रेलवे “बी” ने तीन मैचों की सीरीज दो एक से जीतकर विजेता ट्राफी पर कब्जा जमाया। गुरुवार को तीन मैचों की प्रतियोगिता का शुभारंभ समाजसेवी ओमप्रकाश मिश्रा ने पिच कोर्ट का फ़ीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। ततपश्चात रेलवे बी टीम के कप्तान शनि शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी रेलवे की ए टीम निर्धारित ओवर में शरद सिंह के 30 रनो के योगदान की बदौलत महज 87 रन ही बना सकी।

रेलवे बी टीम की तरफ से केशव अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी की,उन्होंने तीन मैचों में 10 विकेट झटक कर विपक्षी टीम के हौसले को पस्त कर दिया।लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे बी टीम के हरफ़नमौला खिलाड़ी मयूर माहेश्वरी व आयुष शर्मा के शानदार प्रदर्शन किया। टीम ने निर्धारित लक्ष्य को 5 विकेट शेष रहते ही प्राप्त कर सीरीज पर कब्जा जमाया।मयूर ने 15गेंद पर अर्धशतकीय पारी खेली तो आयुष शर्मा ने शानदार 30 रनों का योगदान दिया। मयूर को मैन आफ द मैच तथा केशव को मैन आफ द सीरीज के पुरुस्कार से नवाजा गया जिन्हें मुख्य अतिथि ओम प्रकाश मिश्रा ने विजेता ट्रॉफी प्रदान की।

उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा, “नया साल नई ऊर्जा का प्रतीक है। हार-जीत से ऊपर उठकर इस तरह के मैत्री मैच आपसी सामंजस्य और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं। इस अवसर पर सरदार रमन सिंह अरोरा,श्याम जी शर्मा, श्रवण गुप्ता, अमन जायसवाल सहित सैकड़ों दर्शक चौके छक्कों का आनन्द लेने में तल्लीन नजर आये।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें