
Payagpur, Bahraich : पयागपुर थाने में तैनात हेड कांस्टेबल समीर पांडे की उपनिरीक्षक पद पर पदोन्नति होने पर थाना परिसर में खुशी का माहौल देखने को मिला। थाना अध्यक्ष संजय कुमार सिंह एवं चौकी भूपगंज प्रभारी दिनकर शुक्ला ने बैच लगाकर उन्हें सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
उल्लेखनीय है कि समीर पांडे वर्ष 1995 बैच में पुलिस विभाग में भर्ती हुए थे। वह बीते दो वर्षों से पयागपुर थाने के अंतर्गत भूपगंज बाजार बीट की कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। कर्तव्यनिष्ठा और बेहतर सेवा के चलते उन्हें विभागीय पदोन्नति मिली।
इस अवसर पर थाने के समस्त पुलिसकर्मियों के साथ-साथ क्षेत्र के श्यामू माहेश्वरी, प्रवेश शर्मा, श्यामजी मिश्रा, मनोज सोनी, दीनू माहेश्वरी सहित अनेक समाजसेवियों ने समीर पांडे का स्वागत एवं अभिनंदन किया।










