
जालौन : जालौन कालपी यमुना के किनारे स्थित झोपड़ी में रह रहे चार लोगों को आए हुए आधा दर्जन शिकारियों ने मारपीट कर बुरी तरह लहूलुहान किया अनिल चरण सिंह रंजीत प्रताप सिंह लालू रविंद्र सिंह आदि लोग ग्राम शेखपुरा गुड़ा के पास यमुना नदी में झोपड़ी बनाकर उसी समय रह रहे थे वही 31 दिसंबर बुधवार की रात लगभग 9 बजे लगभग 10 लोगो ने आकर एक राय होकर गाली गलौज की तथा धार दार हथियार एवं लाठी डंडों से मारपीट कर बुरी तरह घायल किया घटना में शोरगुल सुनकर के कर रहे खेतों में रखवाली वाले लोग आए उन्होंने हमलावरों को ललकारा तभी हमलावर जान से मारने की धमकी देकर भाग खड़े हुए घटना के बाबा पीड़ितों ने कोतवाली कालपी में शिकायत प्रस्तुत की कोतवाली में मौजूद प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने घटना को संज्ञान में लेकर घायलों को पुलिस अभिरक्षा में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालपी में डाक्टरी परीक्षण करने के लिए भेज कर कार्यवाही शुरू कर दिए।










