Lucknow : शासकीय सेवा की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर विदाई समारोह का आयोजन

BKT, Lucknow : दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब में बुधवार को महानिदेशक एल. वेंकटेश्वर लू के मार्ग निर्देशन तथा अपर निदेशक सुबोध दीक्षित की अध्यक्षता एवं प्रशासनिक नियंत्रण में संस्थान की वरिष्ठ आशु लिपिक व पूर्व वैयक्तिक सहायक महानिदेशक संस्थान, गायत्री देवी द्वारा अपनी शासकीय सेवा की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने पर उनकी विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिस दौरान संस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा गायत्री देवी को पुष्प गुच्छ व उपहार स्वरूप उपयोगी वस्तुओं के माध्यम से सम्मानित कर उनके शासकीय सेवा काल के परिप्रेक्ष्य में, उनकी सरलता, सहजता और शासकीय प्रदत्त कार्यों के सन्दर्भ में, निष्ठा, लगन और ईमानदारी पर उपयोगी व प्रासंगिक विचार प्रकट किए गए।

विदाई समारोह के समापन अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक सुबोध दीक्षित ने सभी को संबोधित करते हुए बताया कि शासकीय सेवा काल के अनुभवों के आधार पर, सेवा निवृत्ति के उपरांत एक नवीन जीवन जीने का अवसर प्राप्त होता है, जिसके अंतर्गत, पारिवारिक जीवन से सम्बंधित समस्त सदस्यों व निकटस्थ समाज के मध्य समन्वय व सामंजस्य स्थापित करते हुए, प्रत्येक औचित्यपूर्ण निर्णयों व कार्यों को सम्पादित करने का खुले मन से अवसर प्राप्त होता है।

समारोह के मंच का संचालन राजीव कुमार दूबे, सहायक निदेशक द्वारा किया गया तथा आयोजन एवं प्रबंधन के दृष्टिगत संस्थान के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों की महती भूमिका रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें