पीलीभीत : बरखेड़ा में तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर हिंदू संगठनों का विरोध प्रदर्शन

बरखेड़ा,पीलीभीत। तालाब की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे का विरोध हिंदूवादी संगठन करेंगे, पूरे मामले को अधिकारी नजरअंदाज कर रहे थे। वहीं, हिंदूवादी संगठनों ने अवैध कब्जे के खिलाफ आवाज उठाई है।

सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में हिंदू संगठनों ने संज्ञान में लेते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल, गौ रक्षा प्रमुख नंदकिशोर ने नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल को निर्माण स्थल पर बुलाकर कार्रवाई के लिए कहा है। साथ ही जिला अधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह को फोन करके अवैध कब्जेदार के द्वारा रातों-रात सरकारी तालाब की जमीन पर अवैध निर्माण करने की पूरी जानकारी दी। नगर पंचायत अध्यक्ष श्याम बिहारी भोजवाल ने बताया कि जिस स्थान पर निर्माण कार्य किया जा रहा है वह निर्माण अवैध रूप से किया जा रहा है। तालाब की जमीन पर 18 लोगों के विरुद्ध अवैध कब्जे को लेकर लगभग एक दशक पहले मामला दर्ज कराया गया था। मुकदमा अभी भी चल रहा है। उन्होंने बताया कि अवैध कब्जेदारों पर नोटिस चस्पा करके उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें