Moradabad : कांठ में पंचायत के दौरान भाकियू टिकैत ने उठाई किसानों की समस्याएं

भास्कर ब्यूरो

  • मांगों और समस्याओं को लेकर उपजिलाधिकारी को सौंपा 11 सूत्रीय ज्ञापन

Kaanth, Moradabad : भारतीय किसान यूनियन टिकैत की तहसील स्तरीय पंचायत गुरुवार को तहसील मुख्यालय कांठ में प्रदेश उपाध्यक्ष पश्चिमी यूपी चौधरी ऋषिपाल सिंह और तहसील अध्यक्ष कांठ चौधरी दर्शन सिंह की नेतृत्व में में आयोजित की गई। जिसमे नव नियुक्त छजलैट ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अंगद सिंह का स्वागत किया गया।

इस अवसर पर पंचायत के दौरान भाकियू पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और क्षेत्रीय किसानों ने समस्याओं व मांगों को जोरदार ढंग से उठाया। पंचायत के बाद उपजिलाधिकारी कांठ संत दास पंवार को को नए साल 2026 की शुभकामनाएं देते हुए किसानों ने समस्याओं व मांगों को उनके समक्ष रखा। इसी के साथ किसानों की समस्याओं संबंधित एक 11 सूत्रीय ज्ञापन भी उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें गन्ना किसानों को सभी गन्ना वैरायटी बोने के लिए शुगर मिलों से स्वीकृति दिलाने, क्रय केंद्रों पर 18 और 27 क्विंटल के दो तौल मोड हों, जिससे छिलाई और ढुलाई खर्च कम किया जा सके, सरकार की गाइड लाइन के अनुसार बिजली के बकाया बिलों को संशोधित कराकर किस्तों में जमा कराने, कांठ में शीघ्र मिट्टी जांच केंद्र स्थापित कराने, कांठ में सड़क चौड़ीकरण के रूके कार्य को शीघ्र पूरा कराने, नहर में सिंचाई के लिए पानी पर्याप्त नहीं है, जिसका स्तर बढ़ाया जाए, दीवान शुगर मिल अगवानपुर के किसानों ने अपने गत वर्ष के अधिक काटे गए किराए को दिलाने की मांग की जो निर्धारित दूरी से ज्यादा काटा गया है, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि प्रत्येक किसान दंपती को दिलाने आदि मांगें की गई।

इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में भाकियू टिकैत के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष हरदीप सिंह विश्नोई, तहसील प्रभारी सियाराम विश्नोई, नगर अध्यक्ष अरविंद विश्नोई जॉनी, ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी अंगद सिंह, महेश ठाकुर, अनोज चौधरी, पिंकी चौधरी, भविष्य विश्नोई, रामकला गुर्जर, ओमराज सिंह विश्नोई, उदय राज सिंह, राहुल, सलीम अहमद, सतपाल यादव, अजय चौधरी, कमल सिंह, रामोतार सिंह, धर्मपाल सैनी, ओमपाल सैनी, बाबू राम, विशाल हिंदू, बलराज सिंह विश्नोई, नौबत सिंह आदि भाकियू पदाधिकारी, कार्यकर्ता व किसान रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें