Etah : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ, कलेक्ट्रेट से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता अभियान की शुरुवात

Etah : एटा में 1 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर एसएसपी श्याम नारायण सिंह और मारहरा विधायक वीरेंद्र सिंह लोधी ने संयुक्त रूप से जिला कलेक्ट्रेट एटा से हरी झंडी दिखाकर 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक चलने वाले सड़क सुरक्षा माह की शुरुआत की।

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य 4E मॉडल—शिक्षा (Education), प्रवर्तन (Enforcement), इंजीनियरिंग (Engineering) और इमरजेंसी (Emergency)—के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों को शून्य स्तर तक लाना है। इसके तहत सड़क दुर्घटना की प्रत्येक सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर ‘गोल्डन ऑवर’ में पीड़ितों को समय पर उचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की ‘राहवीर योजना/गुड सेमेरिटन’ के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद करने वाले राहवीर को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि को 5,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये किए जाने की जानकारी दी गई और इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया गया।

एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। यातायात नियमों का पालन न सिर्फ स्वयं की सुरक्षा के लिए जरूरी है, बल्कि दूसरों के जीवन की रक्षा के लिए भी बेहद अहम है।

इस अवसर पर एएसपी श्वेताभ पाण्डेय, सीओ यातायात संजय सिंह, एआरटीओ सत्येंद्र कुमार, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता ललित कुमार अग्रवाल, एआरएम नरेश गुप्ता, डीआईओएस इंद्रजीत, प्रोजेक्ट मैनेजर सुनील राय, विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता, यातायात उपनिरीक्षक अनिल वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें