यूपी नीट पीजी 2025: राउंड 3 काउंसलिंग का पूरा शेड्यूल जारी, रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी से

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल की पढ़ाई का सपना देखने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। DGME (डायरेक्टर जनरल, मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग) ने यूपी नीट पीजी 2025 काउंसलिंग के तीसरे राउंड का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। इस राउंड के जरिए राज्य के सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों में एमडी, एमएस, डीएनबी और डिप्लोमा कोर्स की सीटों पर दाखिला दिया जाएगा।

रजिस्ट्रेशन की तारीखें:
राउंड 3 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे से शुरू होगा और 5 जनवरी दोपहर 2 बजे तक चलेगा। उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आखिरी समय का इंतजार न करें। रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ फीस और सिक्योरिटी मनी जमा करना भी अनिवार्य होगा, जो 9 जनवरी शाम 5 बजे तक किया जा सकता है।

मेरिट लिस्ट और चॉइस फिलिंग:
रजिस्ट्रेशन के बाद मेरिट लिस्ट 5 जनवरी 2026 को जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर उम्मीदवार अपनी पसंद के कॉलेज और कोर्स भर सकेंगे। चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया 6 जनवरी सुबह 11 बजे से शुरू होगी और 9 जनवरी दोपहर 2 बजे तक चलेगी। चॉइस लॉक करने के बाद इसमें बदलाव संभव नहीं होगा।

वेबसाइट:
चॉइस फिलिंग केवल यूपी नीट पीजी की आधिकारिक वेबसाइट upneet.in और DGME की वेबसाइट dgme.up.gov.in पर ही होगी। जिन्होंने रजिस्ट्रेशन और सिक्योरिटी मनी जमा कर दी होगी, वही चॉइस फिलिंग कर पाएंगे।

सीट अलॉटमेंट और एडमिशन:
सीट अलॉटमेंट का परिणाम 12 जनवरी 2026 को ऑनलाइन जारी किया जाएगा। परिणाम आने के बाद उम्मीदवारों को अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा। 13 से 17 जनवरी 2026 के बीच संबंधित कॉलेज में जाकर एडमिशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इसमें जरूरी दस्तावेज़ों की जांच और फीस जमा करना शामिल है। निर्धारित समय में रिपोर्ट न करने पर सीट रद्द की जा सकती है।

इस राउंड को लेकर उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय पर सभी प्रक्रिया पूरी करें और अपनी रैंक के अनुसार ही विकल्प भरें।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें