
Basti : लालगंज थाना क्षेत्र के कुदरहा पुलिस चौकी के पास बीते 19 नवंबर 2025 को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दादा और उनका 3 वर्षीय पोता गंभीर रूप से घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने अब पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
आशा देवी ने पुलिस को बताया कि उनके पति राम बहादुर (52) और पोता शशांक सड़क किनारे खड़े थे। तभी एक तेज रफ्तार ‘पैशन प्रो’ बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार थे—पंकज, रेनू और करीना, जो गाजीपुर जिले के निवासी बताए गए हैं।
टक्कर के बाद दादा-पोता सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत दोनों को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद राम बहादुर की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। राम बहादुर के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं और उनके तीन दांत भी टूट गए हैं।
आशा देवी ने बताया कि बाइक का नंबर स्पष्ट नहीं था, लेकिन फोटो और दवाइयों के पर्चे पुलिस को सौंप दिए गए हैं। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।










