
नई दिल्ली। दिल्ली नगर निगम सिटी-एसपी जोन के उपायुक्त विवेक अग्रवाल के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारी गौतम कुमार और अन्य विभाग अधिकारियों की मद्द से कई वार्डो में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया है। इस अभियान के तहत अतिक्रमण के खिलाफ सख्त-सख्त कार्रवाई की गई, निगम विभाग अधिकारियों द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को होता देख आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया। बता दें कि नगर निगम सिटी एसपी जोन उपायुक्त के निर्देश अनुसार प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा चावड़ी बाजार समेत अन्य जगहों पर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की गई है। निगम टीम द्वारा अनेकों स्थानों से अवैध बाजारों को हटाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस दौरान अतिक्रमण करने वाले लोगों में भगदड़ मच गई। बता दें कि सदर पहाड़ गंज जोन के तहत आने वाले इलाको में अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाकर सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है। विभाग टीम द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई का सीधा मकसद बाजार की तंग सड़कों को कब्ज़ा मुक्त करना है, ताकि आम जनता की आवाजाही में कोई भी रुकावट पैदा न हो सके। प्रशासनिक अधिकारी गौतम कुमार ने कहा कि उपायुक्त विवेक अग्रवाल के निर्देश पर निगम और पुलिस टीम द्वारा सीता राम बाज़ार और चावड़ी बाज़ार समेत कई व्यस्त और भीड़भाड़ वाले स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस दौरान टीम में लाइसेंसिंग निरीक्षक अमित वर्मा को भी शामिल किया गया है। यह कार्रवाई इतनी सख्त और अचानक थी कि अतिक्रमणकारियों को संभलने तक का मौका नहीं मिल पाया था। थाना जामा मस्जिद और थाना हौज काजी पुलिस की टीम भी मौजूद रही, जिसके बाद निगम टीम ने अवैध कब्जे को जड़ से उखाड़ फेंका है। साथ ही सड़कों और फुटपाथों पर जमा किए गए सभी अवैध सामान और कब्ज़ों को पूरी तरह से हटाकर सामनों को जब्त कर निगम स्टोर में जमा करा दिया गया है। इसी बीच लाल किला क्षेत्र से सटे कई बाज़ारों को भी बंद करा दिया गया है। आज के बाद बाजारो में भी किसी भी तरह की मनमानी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नगर निगम टीम द्वारा इस प्रकार की बाजारों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाई लगातार जारी रहेगी। इसी क्रम में कार्यवाई के बाद चावड़ी बाज़ार की सड़कें साफ-सुथरी और चौड़ी नजर आ रही है।















