
यमुनानगर: यमुनानगर जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे में साइकिल पर सवार दो ग्रामीणों की मौत हाे गई। दोनों मृतक जगाधरी से काम निपटाकर देर रात अपने गांव अकालगढ़ लौट रहे थे, तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। मृतकों की पहचान अकालगढ़ निवासी सुरेश कुमार और जगमाल के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब दोनों साइकिलों पर सवार होकर केएफसी के आगे पुलिया के पास पहुंचे थे। इसी दौरान पीछे से आए ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन चलाते हुए उनकी साइकिलों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर के बाद दोनों ट्रक की चपेट में आ गए और चालक ने वाहन उनके ऊपर चढ़ा दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाकर ट्रक को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक सुरेश के भाई पवन कुमार और उनके साथी अमित ने पुलिस की मदद से ट्रक के नीचे फंसे शवों को बाहर निकाला। दोनों के चेहरे बुरी तरह कुचले हुए थे। पुलिस के अनुसार सुरेश की जेब से एक काला पर्स बरामद हुआ, जिसमें आधार कार्ड, नकदी और अन्य दस्तावेज थे, जबकि जगमाल के पास भूरे रंग का पर्स मिला। सरकारी एंबुलेंस के जरिए दोनों शवों को सिविल अस्पताल जगाधरी पहुंचाया गया, जहां उन्हें शवगृह में रखवाया गया। थाना छप्पर पुलिस ने मृतक सुरेश के भाई पवन कुमार की शिकायत पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।















