
Mahoba : उत्तर प्रदेश के महोबा में प्रेम प्रसंग में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां मामी ने भांजे के प्यार में पागल हो प्रेमी के साथ मिल अपने पति की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपित पत्नी और भांजा को हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
करबई थाना प्रभारी सत्वेंद्र सिंह भदौरिया ने गुरुवार को बताया कि क्षेत्र में 11 दिसंबर को गंगामाई पहाड़ पर माली श्याम सुंदर (45) का शव मिला था। इस हत्याकांड की जांच में पता चला कि मृतक की पत्नी अपने भांजे के साथ विवाह करना चाहती थी। जहां पति प्रेम प्रसंग में बाधक बन रहा था। आखिरकार 10 दिसंबर को उसकी हत्या कर दी गई।
घटना के बाद से मृतक श्याम सुंदर का बेटा कृष्ण कुमार काफी परेशान था। वह पिता की हत्या की सच्चाई सामने लाना चाहता था। उसने पहले मां को विश्वास में लिया और फिर पिता के बारे में सच्चाई जानने की कोशिश की। मां ने बेटे के विश्वास में आकर पति की हत्या का सच उगल दिया। इसके बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई की।
थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पत्नी गोमती और बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र निवासी आरोपित भांजे सुजीत कुमार उर्फ लालू सैनी को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार एवं ईंट बरामद करते हुए दोनों आरोपितों को जेल भेजनी की कार्रवाई की जा रही है।











